कुंभ बना कोरोना हॉट स्पॉट: अब तक 229 साधू मिले कोरोना संक्रमित

कुंभ बना कोरोना हॉट स्पॉट: अब तक 229 साधू मिले कोरोना संक्रमित

देहरादून। हरिद्वार में आयोजित हुए कुंभ मेले के दौरान कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ने का असर अब दिखाई देने लगा है। कुंभ मेले में भाग लेकर लौट रहे लोगों से कई राज्यों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच गुजरात सहित कई राज्यों ने इससे निपटने के लिए कदम उठाने का एलान किया है।

कुंभ मेले में भाग लेने वाले 229 साधू कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि कुंभ मेले में भाग लेने वाले 175 साधु शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक, 229 ‘साधु’ कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं।

इस बीच गुजरात के बाद मध्य प्रदेश ने भी कुंभ मेले में भाग लेकर लौट रहे लोगों का कोरोना टेस्ट कराये जाने और क्वारंटीन किये जाने का फैसला लिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्यप्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि कुंभ मेले से लौटने वाले लोगों को क्वारंटीन किया जाए। वहीं, कुंभ से लौटने वालों को मध्य प्रदेश में आने पर संबंधित जिला कलेक्टर को सूचना देनी होगी।

वहीँ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि कुंभ मेले में गुजरात के जो लोग गए हैं जब वे वापस आएंगे उन सभी लोगों की कोरोना जांच होगी। जो लोग नेगेटिव निकलेंगे उन्हें जाने देंगे, जो लोग पॉजिटिव निकलेंगे उन्हें इलाज के लिए भेजेंगे।

गुजरात सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जांच के दौरान संक्रमित पाए गए लोगों को पृथक-वास में रखा जाए। वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कुंभ मेला में शामिल होने वाले लोगों को बिना जांच के उनके गृह नगर या गांवों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी जिले के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कुंभ से लौटने वाले लोगों की पहचान की जाए।

पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 2757 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें देहरादून में 1179 और हरिद्वार में 617 मामले शामिल हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,21,403.है।

हरिद्वार कुंभ बना हॉट स्पॉट:

हरिद्वार में आयोजित कुंभ में लाखो की तादाद में भीड़ जुटने के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ। बड़ी तादाद में भीड़ जुटी लेकिन सेनेटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नदारद रही।

कुंभ मेले में मध्य प्रदेश से आए निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देव की कोविड-19 के कारण 13 अप्रैल को मृत्यु हो गई। कुंभ मेले में भाग लेने वाले 175 साधु शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अब तक, कोविड पॉजिटिव साधुओं की संख्या 229 हो चुकी है। माना जा रहा है कि अगले दस दिन बेहद अहम हैं। अगले दस दिनों में कुंभ मेले में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो सकती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital