गोवा: ऑक्सीजन की कमी से सरकारी अस्पताल में फिर 13 की मौत, सीएम के खिलाफ FIR

गोवा: ऑक्सीजन की कमी से सरकारी अस्पताल में फिर 13 की मौत, सीएम के खिलाफ FIR

पणजी। गोवा के मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर ऑक्सीजन की किल्लत के कारण 13 मरीजों की मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीती रात दो बजे से सुबह 6 बजे तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन लेवल की कमी के कारण मौत हुई है।

गोवा में पिछले कई दिनों से ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो रही है। मंगलवार को 26, बुधवार को 20, गुरुवार को 15 और अब शुक्रवार को 13 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि लॉजिस्टिक में दिक्कत के कारण ऐसा हुआ है।

गोवा में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने सीएम प्रमोद सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

वहीँ ऑक्सीन की कमी से हुई मौत की घटनाओं को देखते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अब इस मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई के विषय को लेकर एक कमेटी का गठन कर दिया है। जिसमें आईआईटी के बीके मिश्रा, जीएमसी के पूर्व डीएन वीएन जिंदर और तारिक थॉमस शामिल हैं।

वहीँ देश में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3,43,144 मामले सामने आए, हालांकि कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में चार हजार मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं 3,44,776 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर वापस चले गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital