108 एफआईआर से घबराया अर्नब सुप्रीमकोर्ट की शरण में, आज होगी सुनवाई

108 एफआईआर से घबराया अर्नब सुप्रीमकोर्ट की शरण में, आज होगी सुनवाई

नई दिल्ली। पालघर मामले में लाइव डिबेट के दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी को अब अपनी गिरफ्तारी का भय सता रहा है।

कांग्रेस नेताओं की तरफ से अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के खिलाफ अलग अलग शहरो में 108 एफआईआर दर्ज कराई गयी हैं और यह सिलसिला अभी जारी रहने वाला है।

अपने खिलाफ ताबड़तोड़ हुई एफआईआर के बाद लटकी गिरफ्तारी की तलवार के भय से अब अर्नब गोस्वामी ने सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अर्नब के पटीशन पर आज सुप्रीमकोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह की बैंच सुनवाई करेगी।

क्या है पूरा मामला:

महाराष्ट्र के पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर रिपब्लिक टीवी द्वारा आयोजित लाइव डिबेट में एंकर अर्नब गोस्वामी द्वारा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस लिंचिंग से जोड़ने की कोशिश में अभद्र और अनावश्यक टिप्पणी की।

इस डिबेट में अर्नब गोस्वामी ने कहा कि अगर किसी पादरी की हत्या होती तो क्या इटली वाली सोनिया गांधी चुप रहती? अर्नब से पत्रकारिता से परे जाते हुए यह भी आरोप लगाया कि पालघर लिंचिंग की घटना से सोनिया गांधी मन ही मन खुश हैं।

बेहूदा पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए अर्नब गोस्वामी ने कहा कि सोनिया गांधी इटली में रिपोर्ट भेजेंगी कि जहाँ पर मैंने एक सरकार बना ली है वहां पर मैं हिन्दू संतो को मरवा रही हूँ। और वहां से उसको वाह वाही मिलेगी कि वाह बेटा वाह।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital