सांसदों का वेतन 100 फीसदी बढ़ाने की सिफारिश, 1 लाख होगी सैलरी

Parliament

नई दिल्ली । सांसद अपने वेतन-भत्तों में 100 फीसदी वृद्धि करने पर एकमत हैं। उनका कहना है कि ‘अच्छे आचरण’ के कारण उनके वेतन-भत्ते में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो सांसदों का वेतन 50 हजार से बढ़कर एक लाख रुपये हो जाएगा।

ऐसी उम्मीद है कि सांसदों के वेतन-भत्ते बढ़ाने संबंधी विधयक को संसद के अगले सत्र में पास किया जा सकता है। एक संसदीय समिति ने सुझाव दिया है कि सांसदों का वेतन 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख और संसदीय क्षेत्र से संबंधित भत्ता 45 हजार से बढ़ाकर 90 हजार कर देना चाहिए। अगर समिति का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो सांसदों को मिलने वाला कुल वेतन-भत्ता एक लाख 40 हजार से दो लाख 80 हजार तक हो जाएगा।

भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली समिति ने पेंशन में 75 फीसदी की वृद्धि करने की सिफारिश की है। 6 साल पहले सांसदों का वेतन-भत्ता बढ़ा था। संसद के समक्ष इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए भेजने से पहले सभी मंत्रालयों से इस पर राय लेने के लिए एक कैबिनेट नोट उनको भेजा गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital