सपा परिवार में मतभेद पर शिवपाल बोले ‘पूरा परिवार बैठेगा तब ही हो सकते हैं मतभेद खत्म’
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह ने स्वीकार किया है कि परिवार में अभी भी मतभेद हैं और ये मतभेद तभी खत्म हो सकते हैं जब पूरा परिवार साथ बैठकर बात करे।
एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए शिवपाल ने कहा कि वे अपने समर्थको और कार्यकर्ताओं का दबाव महसूस कर रहे हैं लेकिन जब एक बार पूरा परिवार साथ बैठेगा तो सब ठीक हो जायेगा।
सपा सांसद रामगोपाल यादव से रिश्तो को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि रामगोपाल यादव से उनके रिश्ते ख़राब नहीं हैं। वे उनके जन्मदिन के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे और उन्हें अपने हाथो से केक भी खिलाया था।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने मुझे जब जब बुलाया है मैं गया हूँ। उन्होंने कहा कि सपा के रोज़ा इफ्तार की दावत से लेकर राज्य सभा का उम्मीदवार तय करने के लिए बुलाई गयी बैठक में सपा अध्यक्ष ने उन्हें आमंत्रित किया था और वे उसमे शामिल हुए थे।
सपा से अलग चलने के कयासो पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि फिलहाल अलग चलने जैसी कोई बात नही है। उन्होंने कहा कि वे लोहिया ट्रस्ट में अपने कार्यकर्ताओं से मिलते हैं, बातचीत करते हैं लेकिन सपा से अलग होने का अभी कोई विचार नही है।