‘संसद में आतंकी बैठे हैं’ वाले साध्वी प्राची के बयान पर राज्यसभा प्रिविलेज कमेटी की बैठक

sadhvi-prachi

नई दिल्ली । बीजेपी नेता साध्वी प्राची को विवादित बयान देना भारी पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार साध्वी प्राची के विवादित बयानों के चलते राज्यसभा प्रिविलेज कमेटी की बैठक हो रही है । सूत्रों के अनुसार आशंका लगाई जा रही है प्रिविलेज कमेटी की बैठक में बड़ा फैसला आना संभव है ।

बता दें कि साध्वी ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि यह देश का दुर्भाग्य है कि आज देश की संसद में भी आतंकी बैठे हैं । मुंबई बलास्ट के दोषी याकूब मेमन की फांसी का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि यह हिन्दुस्तान का दुर्भाग्य है कि यहां ऐसे लोग हैं, जो आतंकवादियों को बचाने की पैरवी करते हैं ।

साध्वी यहीं नहीं रूकी उन्होंने कहा कि बाहर ही नहीं बल्कि संसद के भीतर भी एक-दो आतंकी बैठे हैं, जो याकूब जैसों को फांसी पर लटकाने का विरोध करते हैं । साध्वी के यह बयान प्रिविलेज कमेटी के सामने रखा गया है ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital