इस्लाम विरोधी टिप्पणी पर दो हिंदू शिक्षकों को जेल

prison

ढाका। बांग्लादेश में दो हिंदू शिक्षकों को इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में छह महीने की कैद की सजा सुनाई गई है। अंग्र्रेजों के समय के कानून के अनुसार धर्म के अपमान की यह सजा सुनाई गई है।

बगरहाट की अदालत ने कृष्णपद मौलि और अशोक कुमार नाम के शिक्षकों को सजा सुनाई है। ये दोनों हिजला हाई स्कूल में पढ़ाते हैं। इनमें से एक शिक्षक ने कक्षा में जब आपत्तिजनक टिप्पणी की तो उसकी खबर बाहर भी आई।

इसके बाद मुस्लिम बहुल देश में विरोध शुरू हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके के शिक्षा अधिकारी व मजिस्ट्रेट स्कूल पहुंचे और शिक्षकों को भीड़ के घेरे से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके अदालत में मुकदमा चलाया गया। घटना छह महीने पहले की है जिस पर मुकदमा चलाकर सजा बुधवार को सुनाई गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital