वीडियो : कितने चुस्त है आपकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी, खुद ही देख लीजिए
कानपुर । आपकी सुरक्षा में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा तैनात किये गए पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के कितने पाबंद हैं ? इसी का एक नज़ारा कानपुर में देखने को मिला ।
कानपुर में तैनात एक एएसआई ने न सिर्फ अपनी बेइज़्ज़ती कराई बल्कि पूरे पुलिस महकमे के नाम को कलंकित कर दिया ।
वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा आ है कि किस तरह यूपी पुलिस का एक एएसआई ने दिन में शराब के नशे में धुत्त है ।
नशे में धुत्त यह पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात था और इसने पुलिस यूनिफॉर्म पहन रखी है ।
पुलिसकर्मी ने इतनी शराब पी रखी है कि उससे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा ।
हालाँकि लोग उसकी मदद कर उसे खड़ा करने की कोशिश करते हैं लेकिन वह बार बार लड़खड़ा कर गिर जाता है ।
#WATCH #CaughOnCam Drunken policeman creates a scene in Kanpur (UP), refuses help offered by the public.https://t.co/1CGFgAZyTT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 13, 2016