विजय माल्या का पासपोर्ट सस्पेंड, ED ने कसा शिकंजा

विजय माल्या का पासपोर्ट सस्पेंड, ED ने कसा शिकंजा

VijayMallya

नई दिल्ली । शराब कारोबारी विजय माल्या पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । अब माल्या का पासपोर्ट सस्पेंड कर दिया गया है।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेश मंत्रालय को आईडीबीआई बैंक के 900 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले की मनी लॉन्ड्रिंग जांच में सहयोग न करने के आरोप में उनका पासपोर्ट निरस्त किए जाने के लिए चिट्ठी लिखी थी।

एजेंसी ने विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर पासपोर्ट कानून, 1967 के तहत माल्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। विजय माल्या पर बैंको का हजारों करोड़ रुपये बकाया है। माल्या पर इस मामले में कई मुकदमे चल रहे है।

इस सदर्भ में पिछले महीने से सियासत भी गर्म हो गई है । मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर विजय माल्या को देश से भागने में मदद करने का आरोप लगाया है ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital