वाराणसी: आमने सामने की लड़ाई के लिए कांग्रेस ने बदली रणनीति
नई दिल्ली। वाराणसी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अब अपनी बदली रणनीति के साथ चुनाव लड़ेगी। इस सीट पर बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की तरफ से अजय राय दोनों ही दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस सीट पर विजय दर्ज की थी वहीँ कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय तीसरे नंबर पर रहे थे।
पीएम नरेंद्र मोदी से आमने सामने की टक्कर के लिए कांग्रेस ने इस बार अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। लोकसभा चुनाव के लिए कई कद्दावर नेताओं ने अभी से वाराणसी में डेरा जमा लिया है। वहीँ कई प्रदेशो के मुख्यमंत्री और पार्टी के बड़े चेहरे लगातार वाराणसी आते रहेंगे।
पार्टी सूत्रों की माने तो वाराणसी के लिए कांग्रेस ने अलग से स्टार प्रचारकों की एक सूची तैयार की है। जातिगत और धार्मिक ढाँचे को ध्यान में रखकर तैयार की गयी इस लिस्ट में कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं के नाम हैं।
पार्टी सूत्रों के मुतबिक करीब 40 नामो वाली स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, नवजोत सिंह सिद्धू, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम हरीश रावत, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस महासचिव गुलामनबी आज़ाद आदि के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा स्टार प्रचारकों की लिस्ट में डा संजय सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी, सलमान खुर्शीद, तारिक अनवर, मीरा कुमार, हार्दिक पटेल, श्री प्रकाश जैसवाल, प्रमोद तिवारी आदि के नाम भी शामिल किये गए हैं।
सूत्रों ने कहा कि पार्टी के स्टार प्रचार गाँव गाँव में नुक्क्ड़ सभाओ का आयोजन कर मोदी सरकार की हकीकत जनता के समक्ष रखेगी। इतना ही नहीं धार्मिक शहर वाराणसी में सैकड़ो मंदिर तोड़े जाने, गंगा की सफाई, किसानो की दुर्दशा, बेरोज़गारी से लेकर राफेल डील का मुद्दा जनता के बीच रखेगी।