राहुल गांधी की गाड़ी पर हुए पथराव में बीजेपी नेता गिरफ्तार

राहुल गांधी की गाड़ी पर हुए पथराव में बीजेपी नेता गिरफ्तार

अहमदाबाद। शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के काफिले पर पथराव के मामले में एक बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया गया है। बनासकांठा के एसपी के अनुसार इस मामले में जयेश दर्जी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को बनासकांठा के बाढ़ग्रस्त इलाको का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष के काफिले पर पत्थर फेंके गए थे। जिसके उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया और उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी के एक कमांडो घायल होगया था।

कांग्रेस ने इस हमले के पीछे बीजेपी का हाथ बताया है। कांग्रेस उपध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज पत्थर फेंकने की घटना पर कहा कि ये बीजेपी आरएसएस के राजनीति करने का तरीका है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के काफिले पर पत्थर फेंकने वाला जयेश दर्जी बीजेपी के यूथ विंग का नेता है। राहुल गाँधी पर हमले की कोशिश में गिरफ्तार युवक बीजेपी से जुड़ा होने का खुलासा होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं। ट्विटर पर यूजर्स ने सवाल किया है कि कश्मीर में पत्थरबाज़ी करने वाले भी कहीं बीजेपी के लोग तो नहीं ?

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital