राष्ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार का समर्थन करेगी ‘आप’ !

राष्ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार का समर्थन करेगी ‘आप’ !

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन करेगी। आप के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस से कहा, “पार्टी के नेताओं के बीच विचार-विमर्श के बाद हमारी पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार का समर्थन करने का फैसला किया है।”

आप सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी के नेताओं के बीच विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया। आप के समर्थन के बाद विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को करीब 9000 वोटों का फायदा होगा। दिल्ली व पंजाब में उसके कुल 87 विधायक तथा पंजाब में चार सांसद हैं जिनका कुल वोट शेयर करीब 9,000 बताया जाता है।

मीरा कुमार को विपक्ष के 17 दलों का समर्थन प्राप्त था लेकिन आम आदमी पार्टी के समर्थन के बाद अब यह संख्या बढ़कर 18 हो गयी है। इस बीच आज सुबह मीरा कुमार ने जनता दल सेकुलर के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से बेंगलुरु में मुलाकात कर उनसे समर्थन माँगा।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital