भीड़ द्वारा हत्याएं: राष्ट्रपति ने जताई चिंता

भीड़ द्वारा हत्याएं: राष्ट्रपति ने जताई चिंता

नई दिल्ली। देश में निर्दोष लोगों की भीड़ द्वारा ह्त्या किये जाने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए ऐसी घटनाओं पर नाराज़गी जताई है। शनिवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस मुद्दे पर बोलते हुए लोगों को चेताया है।

उन्होंने कहा, “भीड़ द्वारा हत्‍या की घटनाएं इतनी बढ़ गई हैं और अनियंत्रित हो गई हैं। अब समय आ गया है जब रुककर और पीछे मुड़कर देखना होगा कि क्या हम पर्याप्त सतर्क हैं?”

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गौसेवा के नाम पर लोगों की ह्त्या पर नाराज़गी व्यक्त की थी। बीते गुरूवार को अहमदाबाद में पीएम मोदी ने कहा कि गौ-भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं की जाएगी। महात्मा गांधी आज होते तो इसके खिलाफ होते।” मोदी ने कहा कि दूसरों के खिलाफ हिंसा करना राष्ट्रपिता के आर्दशों के विरूद्ध है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital