राम मंदिर मुद्दे पर एनडीए में टकराव: जेडीयू ने कहा ‘एनडीए के एजेंडे में नहीं राम मंदिर मुद्दा’

राम मंदिर मुद्दे पर एनडीए में टकराव: जेडीयू ने कहा ‘एनडीए के एजेंडे में नहीं राम मंदिर मुद्दा’

नई दिल्ली। राम मंदिर मुद्दे को लेकर एनडीए में टकराव के आसार पैदा होते दिखाई दे रहे हैं। राम मंदिर मुद्दे पर जहाँ बीजेपी नेताओं के अलग अलग बयान आ रहे हैं वहीँ जेडीयू ने दो टूंक शब्दों में कहा है कि राम मंदिर मुद्दा एनडीए के एजेंडे में शामिल नहीं है।

जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने साफ कहा कि राम मंदिर मुद्दा एनडीए के एजेंडा में ना पहले था और ना आज है। उन्होंने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी या उससे जुड़े हुए दूसरे संगठनों की मांग और कार्यक्रम हो सकता है लेकिन जितने भी घटक एनडीए के अंदर पहले से शामिल रहे हैं, उनकी कोई प्रतिबद्धता राम मंदिर के लिए नहीं है।

उन्होंने कहा कि एनडीए के गठन के दौरान जॉर्ज फर्नांडीज, नीतीश कुमार, अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी जी में जो समझदारी बनी थी, नेशनल एजेंडा फॉर गवर्नेंस उसके तहत इस मुद्दे को एनडीए के घोषणा पत्र से अलग रखा जाएगा।

केसी त्यागी ने राम मंदिर मुद्दे पर आ रहे बीजेपी नेताओं के बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है, जब तक सुप्रीम कोर्ट से यह तय नहीं हो जाता किसी को भी भ्रामक प्रचार करके ऐसे सवाल नहीं उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जो फैसला होगा वह पूरे भारतीय समाज को मान्य होगा।

राम मंदिर मुद्दे पर जेडीयू का बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान के बाद आया है जिसमे भागवत ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण का कोई राजनैतिक दल विरोध नहीं कर सकता।

गौरतलब है कि बीजेपी नेता समय समय पर राम मंदिर निर्माण पर बयान देते रहे हैं। कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी सांसदों ने राम मंदिर मुद्दे पर अलग अलग समय पर अलग अलग बयान दिए हैं। वहीँ यूपी के कई मंत्री यहाँ तक कि उप मुख्यमंत्री भी राम मंदिर को लेकर कानून बनाने की बात कह चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital