यूपी: हादसे में 11 गायों की मौत से भड़के लोगों ने लगाई ट्रक में आग

mainpuri-cow-slaughter-file copy

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भीड़ ने एक ट्रक में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार आगरा से आ रहे ट्रक के उलट जाने से 11 गाय मर गई और 12 घायल हो गई।

हादसे के बाद गुस्से में भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस इंस्पेक्टर शशिकांत शर्मा के अनुसार,” गुरुवार सुबह एक ट्रक आगरा की तरफ से आ रहा था। उसमें मवेशी भरे हुए थे। ट्रक पलट जाने से करीब 11 गायों की मौत हो गई 12 घायल हो गई।”

इस खबर की सूचना मिलते ही भीड़ इकट्ठी होने लगी। भीड़ ने गुस्से में ट्रक को आग के हवाले कर दिया और दो पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़ फोड़ की। ट्रक ड्राइवर और उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital