जामा मस्जिद में महिलाओं को नमाज अदा करने की आजादी

muslim-women-praying

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर की जामा मस्जिद में मुस्लिम महिलाएं अब नमाज अदा कर सकेंगी। महिलाओं के लिए नमाज अदा करने के लिए अलग से जगह तय की गई है।

जामा मस्जिद कमेटी के सदर नईम कुरैशी ने बताया कि महिलाएं यहां रमजान के बाद भी नमाज कर सकेंगी। बता दें कि हाल ही में केरल की तझातंगाड़ी जुमा मस्जिद ने अपनी 1000 साल की परंपरा तोड़कर महिलाओं को एंट्री की इजाजत दी थी। ये परमीशन सिर्फ दो दिन के लिए दी गई थी। जिसके लिए अलग से व्यवस्था भी की गई थी। लेकिन केरल की इस मस्जिद में भी महिलाओं को नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं मिली।

बता दें कि हाल ही में जयपुर में जहां आरा और अफरोज बेगम नाम की दो महिलाओं ने पहली बार मुस्लिम महिला काजी की डिग्री ली। इन महिलाओं ने इसके लिए मुंबई के दारुल उलूम निस्वान से दो साल की ट्रेनिंग हासिल की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital