मेघालय में कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
नई दिल्ली। मेघालय में बहुमत से चंद सीटों से पिछड़ी कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने के दावे वाला पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है। इतना ही नहीं मेघालय में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के रणनीतिकार मेघालय पहुँच चुके हैं।
शनिवार देर रात को मेघालय कांग्रेस के अध्यक्ष विंसेंट पाला और कांग्रेस के महासचिव सीपी जोशी ने राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात की. साथ ही कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने की दावेदारी वाला लेटर भी सौंपा।
वहीँ कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने के लिए मेघालय भेजे गए दिग्गज नेता अहमद पटेल, कमल नाथ और मुकुल वासनिक दूसरी पार्टियों से समर्थन लेने के लिए प्रतिनिधियों से बातचीत की।
राज्यपाल को सौंपे गए पत्र में कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई है। हम दूसरी पार्टियों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है।
मेघालय की 60 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से कुछ पीछे रह गई है। उसे 21 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बहुमत के लिए उसे 31 सीटों पर जीत चाहिए थी। वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 19 सीटों पर जीत हासिल हुई है तथा बीजेपी को दो सीटें हासिल हुई हैं।
ऐसे में कांग्रेस की निगाहें निर्दलीय विधायकों पर टिकी हैं। यदि वह निर्दलीय विधायकों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहती है तब ही उसकी सरकार बन सकती है। वहीँ बीजेपी राज्य में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए एनपीपी का साथ दे सकती है और कुछ निर्दलीय विधायकों को लेकर कांग्रेस को सत्ता से बाहर क्र सकती है।