भगवानपुरिया गिरोह से संबंध रखने वाला गैंगस्टर बटाला में पकड़ा गया
बटाला पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नेतृत्व वाले गिरोह से जुड़े एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान डेरा बाबा नानक थाना क्षेत्र के खुशालपुर गांव निवासी गुरमीत सिंह उर्फ मीता के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही उसके कब्जे से .32 बोर (चाइना मेड) की एक पिस्टल और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बटाला, सतिंदर सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि आरोपी पंजाब और हिमाचल प्रदेश में हत्या के प्रयास के चार सहित 11 आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है।
एसएसपी ने कहा, ‘उल्लेखनीय है कि मीता पर कुख्यात गैंगस्टर रणजोध सिंह उर्फ बबलू को गोला-बारूद उपलब्ध कराने का भी आरोप है, जिसे बटाला पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था. बबलू डेरा बाबा नानक के करमजीत सिंह उर्फ फौजी का करीबी सहयोगी है, जिसे 2021 में गैंगस्टर अमनजोत सिंह उर्फ झोटा ने मार डाला था।
बबलू को एक हत्या के मामले में भी नामजद किया गया था जो अमृतसर शहर की पुलिस ने दर्ज किया था। एसएसपी ने कहा कि रिमांड के दौरान मीता से और भी बरामदगी की उम्मीद है।