बीजेपी का कल्याण करने में फंसे कल्याण सिंह, राष्ट्रपति ने कार्रवाही को लिखा पत्र

बीजेपी का कल्याण करने में फंसे कल्याण सिंह, राष्ट्रपति ने कार्रवाही को लिखा पत्र

नई दिल्ली। संवैधानिक पद पर रहते हुए खुद को बीजेपी कार्यकर्त्ता बताने वाले राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह मुश्किल में फंस गए हैं और अब उनका पद जाना तय माना जा रहा है। इस मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि बीते 25 मार्च को राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सभी भारतीयों को बीजेपी कार्यकर्ता बताया था और कहा था कि “हम सभी बीजेपी कार्यकर्ता हैं और हम चाहते हैं कि बीजेपी ही चुनाव जीते। हम चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी पीएम बनें, क्योंकि ये देश के लिए बहुत जरूरी है।

इस मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए इस मामले की पूरी रिपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजी थी। इस रिपोर्ट में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बयान को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया था।

चुनाव आयोग की रिपोर्ट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गृह मंत्रालय को भेजे अपने पत्र में साफ कहा है कि कल्याण सिंह के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

देखना है कि सरकार की तरफ से कल्याण सिंह को राज्यपाल पद से हटाया जाता है अथवा उन्हें बचाने के लिए कोई और रास्ता चुना जाता है। हालाँकि यह भी कहा जा रहा है कि बर्खास्तगी से बचने के लिए कल्याण सिंह स्वयं भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital