बदलाव के लिए कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी नज़रो से देख रही जनता : सागर सिंह तौमर

rajbabbar

अलीगढ़ । अलीगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ने राज बब्बर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष न्युक्त किये जाने और दिल्ली की पूर्व मुख़्यमंत्री शीला दीक्षित को कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है ।

जिला महासचिव सागर सिंह तौमर एवं शहर विधानसभा की संभावित कांग्रेस उम्मीदवार यज्ञा अग्रवाल ने हाईकमान के फैसले का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की है कि फिल्म अभिनेता राजबब्बर और शीला दीक्षित के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस मज़बूती के साथ चुनाव में उतरेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी ।

कांग्रेस नेताओं ने आरपीएन सिंह को पार्टी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा डॉ संजय सिंह को प्रचार समिति का अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जैसवाल तथा पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह को प्रचार समिति का उपाध्यक्ष बनाने पर बधाई दी है । अपने बधाई सन्देश में जिला कांग्रेस महासचिव सागर सिंह तौमर ने कहा कि प्रचार समिति में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो के नेताओं को सम्मिलित करने से कांग्रेस का प्रचार ज़मीनी स्तर तक हो सकेगा ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का समाजवादी पार्टी सरकार के शासन से त्रस्त हो चुकी है और बदलाव के लिए कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी नज़रो से देख रही है । उन्होंने कहा कि अब जनता समझ चुकी है कि सपा बसपा एक ही सिक्के के दो पहलु हैं इसलिए आगामी चुनावो में प्रदेश की सत्ता में हर हाल में बदलाव होगा ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital