प बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने कहा टीएमसी को घर में घुसकर मारेंगे , हमारे पास आरएसएस की ट्रेनिंग है
कोलकाता । पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर अमर्यादित बयान दिया है और हिंसा करने की धमकी दी है । घोष ने कहा कि भले ही उनके तीन विधायक जीते हों, लेकिन वे तृणमूल को चुनौती देने के लिए काफी हैं।
घोष ने कहा, ‘हम उनके (तृणमूल कांग्रेस) बिजली कनेक्शन और वाटर सप्लाई काट देंगे, उन्हें घर में घुसकर मारेंगे, हम देखेंगे कि वे क्या कर लेते हैं। हमारे पास आरएसएस की ट्रेनिंग है। हम अपने खाली हाथों से गर्दन तोड़ने में सक्षम हैं।’
घोष के बयान से एक नया सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या संघ में गर्दन तोड़ने की की ट्रेनिंग भी दी जाती है यदि हाँ तो इस ट्रेनिंग का मकसद क्या है ?
We will cut off their electricity connection, water supply & lynch them (TMC) inside their home, we will see what they can do?: Dilip Ghosh
— ANI (@ANI) May 28, 2016
बता दें कि दिलीप घोष इससे पहले भी विवादास्पद बयान दे चुके हैं। उन्होंने जाधवपुर यूनिवर्सिटी की लड़कियों को बेशर्म और स्तरहीन करार दिया था। इसके अलावा, देशद्रोहियों को छह इंच छोटा करने की भी धमकी दी थी।