पेट्रोल, डीजल के दामों में फिर बढ़ोत्तरी, मुंबई में 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंची कीमत
नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है। शनिवार को एक बार फिर दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद राजधानी में पेट्रोल के दाम 81.63 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।
वहीं डीजल की कीमतों में 24 पैसे का इजाफा हुआ और इसके बाद डीजल 73.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। यह अब तक का रिकॉर्ड रेट है। वहीँ मुंबई में पेट्रोल की कीमत 89.01 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली समेत अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ था। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 81.28 लीटर प्रति लीटर पर पहुंच गया था। वहीं डीजल में भी 22 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इससे डीजल के दाम शुक्रवार को बढ़कर 73.30 रुपये प्रति लीटर हो गए थे।
तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के पीछे सरकार अंतर्राष्ट्रीय मार्केट, डॉलर की अपेक्षा रुपये की कीमतों में गिरावट, और ईरान फेक्टर को ज़िम्मेदार बता रही है। वहीँ जानकारों का कहना है कि रुपये की गिरती कीमत को नहीं रोका गया तो पेट्रोल डीजल के दामों में अभी और भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।