देश छोड़कर जाने वालो में सबसे आगे भारतीय

india-flag

ब्यूरो । संयुक्त राष्ट्र के एक सर्वे के मुताबिक भारतीय सबसे ज्यादा विदेशों में रहना पसंद करते हैं। सर्वे के मुताबिक पूरी दुनिया में करीब 25 करोड़ लोग विदेशों में रहते हैं और भारतीय 1.6 करोड़ के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मेक्सिको 1.2 करोड़ के साथ जबकि रूस 1.1 करोड़ के साथ मौजूद है।

बता दें कि यूएन के इस सर्वे के मुताबिक अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस रहने के लिए ज्यादातर देशों के लोगों की पहली पसंद है। चीन के एक करोड़ लोग, बांग्लादेश के 70 लाख, पाकिस्तान के 60 लाख, यूक्रेन के भी 60 लाख, फिलीपींस के 50 लाख, सीरिया के 50 लाख, ब्रिटेन के 50 लाख और अफगानिस्तान के भी 50 लाख लोग विदेशों में बसे हुए हैं ।

यूएन ने सर्वे रिपोर्ट में ये भी साफ़ किया है कि यूक्रेन, अफगानिस्तान और सीरिया के लोग गृहयुद्ध जबकि भारत, रूस, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों के लोग अच्छे जीवन की चाह में देश छोड़कर विदेशों में बसे हुए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital