गोवा: चक्रव्यूह में फंसी बीजेपी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने कांग्रेस से मिलाया हाथ
पणजी। गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी चक्रव्यूह में फंसती दिखाई दे रही है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन कर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
शनिवार को गठबंधन का एलान करते हुए प्रदेश प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के बीच विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन हो गया है। उन्होंने कहा कि हमे ख़ुशी है कि राज्य में हम गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव में जाएंगे।
वहीँ संवाददाता सम्मेलन में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कहा, “हमने अतीत में कहा है कि गोवा के 60वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, हम आपको एक गठबंधन देंगे जो गोवा को निर्वाचित निरंकुशता से मुक्त करेगा।”
इतना ही नहीं राव ने गोवा में बीजेपी की पराजय सुनिश्चित करने का दावा करते हुए कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी को खारिज कर देंगे और उस पार्टी और गठबंधन को वोट देंगे जो राज्य में विकास लाएगा।
गोवा में अगले वर्ष फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। 2017 के चुनावों में कांग्रेस ने 40 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को मात्र 13 सीटें मिली थीं। सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई थी। वहीं बीजेपी ने जोड़तोड़ कर क्षेत्रीय दलों जीएफपी और एमजीपी के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली थी।
हालांकि चुनाव आते आते इस गठबंधन के और बड़ा होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की सरकार की तर्ज़ पर गोवा में भी तीनो दल गठबंधन कर चुनाव लड़ सकते हैं। हाल ही में शिवसेना सांसद संजय राउत ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद यूपी और गोवा में कांग्रेस से गठबंधन के संकेत दिए थे।