गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले, गुजरात से बाहर खदेड़ने की धमकी

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले, गुजरात से बाहर खदेड़ने की धमकी

अहमदाबाद। एक 14 वर्षीय बच्ची के साथ रेप की घटना में बिहार के युवक रवींद्र कुमार के नाम का खुलासा होने के बाद गुजरात के कुछ इलाको में उत्तर भारतीयों पर हमले किये जाने की खबर है।

रेप आरोपी रवींद्र कुमार बिहार का रहने वाला है और वह गुजरात के साबरकांठा में एक फैक्ट्री में काम करता है। रेप की घटना के बाद लोगों का गुस्सा उत्तर भारतीयों पर फूट पड़ा। साबरकांठा के एक हिन्दू संगठन ने उत्तर भारतीयों को गुजरात से बाहर खदेड़ने का एलान भी किया है।

इस घटना के बाद साबरकांठा में घटना के बाद से विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं तथा यहाँ रहने वाले उत्तर भारतीयों में भय का माहौल है। रेप की घटना के बाद यहाँ भीड़ ने कई उत्तर भारतीयों को अपना शिकार बनाया था।

प्रदर्शन के दौरान भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने सब्ज़ी तथा दल बेचने वाले उत्तर भारतीयों ढकेल पलट दीं, साथ ही कुछ ऑल्टो चालकों से भी मारपीट और बदसलूकी की।

अहमदाबाद, मेहसाणा, सूरत समेत गुजरात के कई शहरों में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा के कई मामले सामने आ रहे हैं। कई जगह तो पुलिस को स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।

उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर अभी तक राज्य सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। वहीँ हालात बिगड़ने के अंदेशे से कई शहरो में काम करने वाले उत्तर भारतीयों ने पलायन करना शुरू कर दिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital