खुश हूं कि मुझ पर हमेशा निशाना साधा जाता है- राहुल गांधी

rahul_parliament

नई दिल्ली । ऑगस्टा डील में आरोपों पर राहुल गांधी ने उनका नाम जोड़ने पर ‘खुशी’ जताई। उन्होंने कहा- मुझ पर हमेशा निशाना साधा जाता है, खुश हूं कि निशाना साधा जाता है। दरअसल, राहुल ने यह जवाब बीजेपी द्वारा ऑगस्टा मामले पर पूछे गए सवाल पर दिया।

बता दें कि इससे पहले बीजेपी के सांसद किरीट सोमैया ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के एक राजनीतिक सहायक का संबंध अगुस्टा वेस्टलैंड सौदे के बिचौलिए से है।

उन्होंने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से कहा कि वह राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कथित रूप से शामिल एक रीयल एस्टेट डेवेलपर के साथ उनके संपर्क ‘जांचे’ । हालांकि, राहुल के सहयोगी कनिष्क सिंह ने सोमैया के इन आरोपों को खारीज करते हुए आधारहीन बताया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital