क्या फिर गर्मायेगा राम मंदिर मुद्दा, आज दिल्ली में विहिप की अहम बैठक
नई दिल्ली(राजा ज़ैद)। क्या मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावो से ठीक पहले एक बार फिर राम मंदिर मुद्दा गरमाये जाने की तैयारियां चल रही हैं ?
ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्यों कि काफी समय तक शांत बैठी रही विश्व हिन्दू परिषद की आज दिल्ली में बैठक होने जा रही है, बताया जाता है कि इस बैठक के एजेंडे में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक विहिप की आज होने जा रही बैठक में करीब 30 से 35 बड़े संत हिस्सा लेंगे। वहीँ ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि विश्व हिन्दू परिषद की आज हो रही बैठक में राम मंदिर निर्माण और कार सेवा शुरू किये जाने को लेकर कोई बड़ा एलान भी हो सकता है।
कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्यों कि विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष वीएस कोकजे ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि विश्व हिंदू परिषद का सबसे बड़ा काम अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद के निपटारे का है। कानून के दायरे में या कानून बनाकर या अन्य किस तरह से रास्ता निकल सकता है, उस पर काम चल रहा है।
फिलहाल सभी की निगाहें विहिप की आज हो रही बैठक पर लगी हैं। विहिप के संत उच्चाधिकार समिति की इस बैठक में महंत नृत्यगोपाल दास, साध्वी ऋतम्भरा समेत 36 प्रमुख संतों को न्योता दिया गया है।
वहीँ जानकारों की माने तो 2018 के विधानसभा चुनावो और 2019 के लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर राम मंदिर मुद्दा गर्मा सकता है। हालाँकि राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद मामले में विवादित भूमि के मालिकाना हक़ का मामला अभी सुप्रीमकोर्ट में है। और इस मामले में अगले सुनवाई 28 अक्टूबर को होनी है।
दूसरी तरफ आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की महत्वपूर्ण बैठक 31 अक्तूबर से दो नवंबर तक मुंबई में होने जा रही है। इस बैठक में देश भर से संघ और उसके सहयोगी संगठनों के तीन सौ से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक में राम मंदिर को लेकर गंभीर चर्चा होने की संभावना है।
वहीँ कयास लगाए जा रहे हैं कि विहिप की आज होने वाली बैठक में लिए गए फैसलों पर संघ की 31 अक्टूबर से शुरू होने वाली बैठक में मुहर लगायी जायेगी और आगे की रणनीति तय की जायेगी। ये वही समय होगा जब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चूका होगा और राजनैतिक दल चुनाव के लिए अपने एजेंडे सैट करने में व्यस्त होंगे।