कांग्रेस का बड़ा एलान: टीवी डिबेट में अभी शामिल नहीं होंगे पार्टी प्रवक्ता
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी को चुस्त दुरुस्त करने में जुटी कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए एलान किया है कि अभी कांग्रेस प्रवक्ता किसी भी चैनल पर टीवी डिबेट में शामिल नहीं होंगे।
पार्टी ने अपने अगले आदेश तक प्रवक्ताओं के टीवी डिबेट में भाग लेने पर रोक बरकार रखी है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावो के परिणाम आने के बाद 29 मई को कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं के टीवी डिबेट में शामिल न होने का एलान किया था। पार्टी के प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में न भेजने के फैसले की जानकारी कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट के जरिए दी थी।
लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद जहाँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने इस्तीफे को लेकर अड़े हैं वहीँ पार्टी में आंतरिक तौर पर मंथन का क्रम जारी है। चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को संगठन को चुस्त दरुस्त बनाने और पार्टी में बड़े स्तर पर फेरबदल करने का अधिकार दिया गया था।
माना जा रहा है कि अगले कुछ सप्ताह पार्टी के अंदर बड़ी फेरबदल वाले हो सकते हैं। इनमे राहुल गांधी के उत्तराधिकारी का चयन भी शामिल है। कांग्रेस ने कर्नाटक में प्रदेश इकाई को भंग करने के बाद उत्तर प्रदेश की सभी जिला इकाइयों को भी भंग कर दिया है। पार्टी सूत्रों की माने तो कई राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन भी जल्द किया जाएगा।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि जिन राज्यों में संगठन की स्थति मजबूत नहीं है उन राज्यों में पार्टी नए सिरे से काम शुरू करने के लिए एक ब्लूप्रिंट बना रही है। इस ब्लूप्रिंट पर जल्द अमल शुरू हो जायेगा। इस समय पार्टी की नज़र जल्द होने जा रहे कई राज्यों के विधानसभा चुनावो पर लगी है।