कर्नाटक: फ्लोर टेस्ट से पहले आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कर्नाटक: फ्लोर टेस्ट से पहले आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

बेंगलुरु। कर्नाटक में विश्वास मत पर चर्चा के बाद माना जा रहा है कि 22 जुलाई को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। फ्लोर टेस्ट से पहले आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में विधानसभा में कांग्रेस – जेडीएस गठबंधन सरकार को बचाने के लिए हर एंगिल पर बातचीत होगी। सूत्रों ने कहा कि बेंगलुरु के ताज होटल में आज शाम 5.30 बजे कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक आयोजित की गयी है।

इससे पहले शुक्रवार को विश्वास मत पर चर्चा के बाद विधानसभा 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी। कर्नाटक मामले को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव और गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री एच डी कुमार स्वामी ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की है।

कांग्रेस की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि कोर्ट का 17 जुलाई का आदेश पार्टी के अपने विधायकों को व्हिप जारी करने के अधिकार का हनन करता है। शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि कांग्रेस और जेडीएस के 15 विधायकों को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।

वहीँ मुख्यमंत्री कुमार स्वामी द्वारा दायर याचिका में राज्यपाल वजुभाई द्वारा विधानसभा की कार्यवाही को निर्देशित किये जाने पर आपत्ति जताई गयी है। कुमार स्वामी का कहना है कि विधानसभा की कार्यवाही को राज्यपाल निर्देशित नहीं कर सकते।

इससे पहले शुक्रवार को राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्रों का हवाला देते हुए कुमारस्वामी ने कहा था कि राज्यपाल द्वारा “विधानसभा में विश्वास मत पर वोटिंग के लिए मुख्यमंत्री को भेजे गए दूसरे पत्र को लेकर मुख्यमंत्री एच डी कुमार स्वामी ने कहा कि मुझे दूसरा प्रेम-पत्र मिला है। कुमारस्वामी ने सदन में कहा कि राज्यपाल ने अपने दूसरे पत्र में खरीद-फरोख्त की बात कही है, क्या वह अब तक इससे अनभिज्ञ थे।”

फिलहाल देखना है कि सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में गठबंधन सरकार बचती है या गिर जाएगी। वहीँ सूत्रों की माने तो कुछ बागी विधायक कांग्रेस नेताओं के सम्पर्क में आ चुके हैं और उनसे बातचीत अंतिम चरण में हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital