कमलनाथ का पीएम मोदी से सवाल: हवाई यात्राओं का खर्चा कहाँ से हो रहा है ?
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल पूछा है। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव और अब देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की हवाई यात्राओं का खर्चा कौन उठा रहा है।
कमलनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि क्या चुनाव में खर्च बीजेपी नेताओं की पत्नियों के गहने बेचकर किया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले कमलनाथ दिल्ली में बीजेपी के बने आलिशान पार्टी कार्यालय को लेकर सवाल उठा चुके हैं।
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय को लेकर कमलनाथ ने कहा था कि बीजेपी को यह देश को बताना चाहिए कि करोडो रुपये के खर्चे से बनाये गए बीजेपी मुख्यालय के लिए पैसा कहाँ से आया ?
इससे पहले बैतूल के खेड़ी की एक जनसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा देश में असुरक्षा का माहौल साबित करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि जैसे पांच साल पहले जब मोदी जी नहीं थे तब देश असुरक्षित था।”
कमलनाथ ने कहा, ”मोदी जी को मैं बता दूं कि मोदी जी जब आपने पैंट-पायजामा पहनना नहीं सिखा था, तब जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जी ने हमारे देश की फौज बनाई थी। हमारे देश की एयरफोर्स बनाई थी और नेवी बनाई थी।” कमलनाथ ने कहा कि क्या मोदी जी पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेंगे?कमलनाथ ने आगे कहा कि भाजपा कांग्रेस को देशभक्ति ना सिखाए।