ओवैसी बोले: CAA और NRC का विरोध करने के लिए अपने घरो पर तिरंगा लहरायें
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यह सिर्फ मुस्लिमो की लड़ाई नहीं है बल्कि देश बचाने की लड़ाई है।
शनिवार को हैदराबाद में दारुस्सलाम में सीएए और एनआरसी के विरोध में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए ओवैसी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। ओवैसी ने सभा में मौजूद लोगों का आह्वान किया कि नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी का विरोध करने के लिए सभी लोग अपने घरो के बाहर तिरंगा लगाएं।
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि आप लोग नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में ऐसा करें। ये विरोध का संकेत होगा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारे घरों पर तिरंगा होना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी के लिए संदेश होगा कि महात्मा गांधी और अंबेडकर का संदेश और संविधान अभी भी जिंदा है।
ओवैसी ने कहा कि ये मुसलमानों की लड़ाई नहीं है और इस लड़ाई में अकेले मुसलमान नहीं हैं। ये देश को बचाने की लड़ाई है। पीएम मोदी देश को धर्म के नाम पर चलाना चाहते हैं।
इतना ही नहीं ओवैसी ने कहा कि लोगों को गोली मारी जा रही है जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं CAA से सिर्फ धर्म को हटाने की मांग कर रहा हूं। नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर और एनआरसी काला कानून है। पीएम मोदी को पता है कि हमारी अर्थव्यवस्था खराब हालत में है, लेकिन वह बेरोजगारी, जीडीपी और अर्थव्यवस्था पर बात नहीं करेंगे।