अलवर मॉब लिचिंग मामले में अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई को तैयार सुप्रीमकोर्ट

अलवर मॉब लिचिंग मामले में अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई को तैयार सुप्रीमकोर्ट

नई दिल्ली। अलवर में मॉब लिचिंग के खिलाफ कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला और महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने सुप्रीमकोर्ट में राजस्थान सरकार के खिलाफ दायर अवमानना याचिका दाखिल की हैं। सुप्रीमकोर्ट ने इन याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए अपनी सहमति दे दी है।

महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी और कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने अवमानना याचिकाओं में आरोप लगाया है कि शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद भीड़ द्वारा पीट कर मारने और गौ रक्षा के नाम पर हत्या की घटनाएं हो रही हैं।

इन याचिकाओं में राजस्थान सरकार के खिलाफ अवमानना कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है। याचिका में अनुरोध किया गया है कि शीर्ष अदालत अपने आदेश का अक्षरश पालन करने के लिए निर्देश जारी करे।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि अवमानना याचिकाओं पर मुख्य मामले के साथ ही 28 अगस्त को सुनवाई की जाएगी।

बता दें कि शीर्ष अदालत ने 17 जुलाई को इस तरह की घटनाओं से प्रभावी तरीके से निबटने के लिए उचित कानून बनाने पर विचार करने का अनुरोध संसद से किया था। न्यायालय ने कहा था कि भीड़तंत्र को अपने आप में कानून बन जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर जिले में 21 जुलाई को गाय की तस्करी करने के संदेह में कुछ व्यक्तियों के समूह ने एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इससे पहले बीते वर्ष कथित गौरक्षको ने पहलु खान नामक एक डेयरी चलाने वाले मुस्लिम व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital