Zee24 Taas के प्री पोल सर्वे में एनडीए को बहुमत नहीं, कांग्रेस शासित राज्यों में बीजेपी को घाटा

Zee24 Taas के प्री पोल सर्वे में एनडीए को बहुमत नहीं, कांग्रेस शासित राज्यों में बीजेपी को घाटा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावो के एलान से पहले आये ज़ी24 के प्री पोल सर्वे में एनडीए को बहुमत से दूर दिखाया गया है। प्रीपोल सर्वे के मुताबिक 2019 के आम चुनाव में एनडीए गठबंधन को यूपीए से ज़्यादा सीटें मिलेंगी लेकिन सत्ता की चाबी अन्य के हाथो में रहेगी।

प्रीपोल सर्वे के मुताबिक एनडीए को 265, यूपीए को 164 और अन्य को 114 सीटें मिल सकती हैं। जबकि केंद्र में सरकार बनाने के लिए बहुमत के लिए 272 सीटों कोई आवश्यकता होगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 282 सीटें मिली थीं।

प्रीपोल सर्वे के मुताबिक बीजेपी को बड़ा घाटा कांग्रेस शासित राज्यों में होता दिख रहा है वहीँ उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा में भी उसकी सीटें 2014 के मुकाबले घट रही हैं

उत्तर प्रदेश:

प्री पोल सर्वे में उत्तर प्रदेश को लेकर में बीजेपी को करीब 22 सीटों का नुकसान होने की उम्मीद जताई गयी है और इसे 50 सीटें तक मिल सकती हैं वहीँ सपा बसपा गठबंधन को 25 और कांग्रेस को 05 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गयी है। गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 72 सीटें जीती थीं।

बिहार – झारखंड:

प्री पोल सर्वे में बिहार एनडीए गठबंधन को 40 सीटों में से 28 सीटें, यूपीए को 12 सीटें तथा 02 सीटें अन्य को मिलने की संभावना जताई गयी है। वहीँ झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस और बीजेपी को बराबर 7-7 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गयी है।

छत्तीसगढ़:

प्री पोल सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। यहाँ राज्य की 11 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 07 और बीजेपी को 04 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गयी है। 2014 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें बीजेपी ने जीती थीं और यहाँ कांग्रेस का खाता नहीं खुला था।

पंजाब:

प्री पोल सर्वे के मुताबिक बीजेपी- अकाली दल गठबंधन को कांग्रेस शासित राज्य पंजाब में भी घाटा हो रहा है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को मात्र एक सीट मिलने की सम्भावना है जबकि कांग्रेस को 10 सीटें तथा अन्य को 02 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गयी है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पंजाब में 02 सीटें तथा अकाली दल ने 04 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस ने 03 सीटें जीती थीं।

हरियाणा:

प्रीपोल सर्वे के मुताबिक बीजेपी शासित राज्य हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 06 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है, वहीँ कांग्रेस को 03 सीटें और अन्य को 01 सीट मिल सकती है। 2014 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में बीजेपी ने 07 सीटें जीती थीं वहीँ कांग्रेस को एक सीट पर विजय हासिल हुई थी। यानि 2019 में यहाँ भी बीजेपी को एक सीट का घाटा और कांग्रेस को 02 सीटों का फायदा हो रहा है।

गुजरात:

प्री इलेक्शन पोल के मुताबिक 2014 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की सभी 26 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में 24 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 02 सीटें हासिल हो सकती हैं।

महाराष्ट्र:

महाराष्ट्र को लेकर प्री पोल सर्वे में उम्मीद जताई गयी है कि यहाँ राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी(16) शिवसेना(14) गठबंधन को 30 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस एनसीपी(10) गठबंधन(07) को 17 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गयी है। 2014 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 23, शिवसेना ने 18, कांग्रेस ने 02 और एनसीपी ने 04 सीटें जीती थीं। एक सीट अन्य को मिली थी।

कर्नाटक :

प्री पोल सर्वे के मुताबिक बीजेपी को बड़ा झटका कर्नाटक में भी लग रहा है। उसे राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 08 पर जीत हासिल हो सकती है जबकि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस- जेडीएस गठबंधन को 20 सीटें मिल सकती हैं। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में बीजेपी ने 28 में से 17 सीटें जीती थीं वहीँ कांग्रेस को 07 सीटें और जेडीएस को एक सीट मिली थी। यानि2019 के आम चुनाव में बीजेपी को कर्नाटक में 09 सीटों का घाटा हो रहा है।

गौरतलब है कि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग अगले सप्ताह में आम चुनावो के लिए तारीखों का एलान कर सकता है। चुनावो को लेकर आयोग पहले से कहता रहा है कि आम चुनाव अपने निश्चित समय पर ही होंगे। ऐसे में चुनाव पूर्व आ रहे सर्वेक्षण राजनैतिक दलों का मनोबल घटा बढ़ा सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital