शाहीन बाग: युवक ने की फायरिंग, पुलिस ने हिरासत में लिया

शाहीन बाग: युवक ने की फायरिंग, पुलिस ने हिरासत में लिया

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग़ में नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से चल रहे विरोध प्रदर्शन में आज उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने वहां फायरिंग कर दी।

दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले 30 जनवरी को जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर उस समय एक युवक ने फायरिंग कर दी थी, जब छात्र महात्मा गांधी के शहीदी दिवस पर शान्ति मार्च निकाल रहे थे।

बताया जा रहा है आज शाहीन बाग़ में फायरिंग करने वाला युवक भी कटटर हिंदुत्व की सोच वाला है। युवक को पकडे जाने के बाद जब लोगों ने उससे पूछा कि वह शाहीन बाग़ क्यों आया तो उसने कहा कि हमारे देश में किसी की नहीं चलेगी सिर्फ हिन्दुओं की चलेगी।

हालाँकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि उक्त युवक कौन है और किसके कहने पर उसने शाहीन बाग़ में आंदोलन स्थल पर फायरिंग की। इस संबंध में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिय बयान नहीं आया है। इसके साथ ही गोली चलाने वाले शख्स की पहचान उजागर नहीं हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स ने प्रदर्शन स्थल पर लगाए गए पुलिस वैरिकेड के पास फायरिंग की थी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उक्त युवक ने पहले पुलिस बेरिकेटिंग के पास खड़े होकर गालियां दीं फिर बाद में जय श्रीराम के नारे लगाये और गोली चलाई। फिलहाल पुलिस उस युवक से पूछताछ कर रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital