रोज़गार के मुद्दे पर कल से बड़ा अभियान शुरू करेगी यूथ कांग्रेस, जनता को बताएगी हकीकत

रोज़गार के मुद्दे पर कल से बड़ा अभियान शुरू करेगी यूथ कांग्रेस, जनता को बताएगी हकीकत

नई दिल्ली। देश में बढ़ती बेरोज़गारी के मुद्दे पर कल 9 अगस्त को यूथ कांग्रेस का स्थापना दिवस के अवसर पर यूथ कांग्रेस एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। रोज़गार दो नाम से शुरू होने वाला यह अभियान अगले तीन महीने तक चलाया जाएगा।

इस अभियान के तहत न सिर्फ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाये जाएंगे बल्कि रोज़गार दिए जाने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर भी उतरेगी।

रोज़गार दो अभियान के पहले अभियान के चरण में देशभर के बेरोजगार युवकों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। वहीँ दूसरे चरण में राज्य और जिला स्तर पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और बेरोजगार युवक प्रदर्शन करेंगे और अभियान के तीसरे चरण में सभी बीजेपी सांसदों का उनके लोकसभा क्षेत्र में बेरोजगार युवक और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता घेराव करेंगे।

जनता को सुनाये जाएंगे बीजेपी नेताओं के ऑडियो:

यूथ कांग्रेस रोज़गार दो अभियान के तहत बीजेपी नेताओं के पुराने ऑडियो लोगों को सुनाएगी जिसमे वे रोज़गार दिए जाने को लेकर बड़े बड़े वादे कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस अभियान के तहत यूथ कांग्रेस न सिर्फ हस्ताक्षर अभियान चलाएगी बल्कि जगह जगह नुडक्ड सभाएं भी आयोजित करेगी।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन से पहले भी यूथ कांग्रेस ने बेरोज़गारी के मुद्दे पर एक बड़ा अभियान शुरू किया था। इसमें यूथ कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली थी और उसे करीब 40 लाख बेरोज़गार युवाओं के मिस कॉल आये थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital