एक ट्वीट पर युवक कांग्रेस ने पहुँचाया कई ज़रूरतमंदो को राशन

एक ट्वीट पर युवक कांग्रेस ने पहुँचाया कई ज़रूरतमंदो को राशन

नई दिल्ली। देश में पिछले एक महीने से अधिक समय से लागू किये गए लॉकडाउन के चलते दैनिक मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाने वाले परिवारों के सामने कई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

इन मुश्किलों में अहम मुश्किल परिवार के लिए पेटभर खाना जुटाना भी है। हालाँकि कई समाजसेवी संस्थाएं लोगों को खाना और राशन वितरण करने का जिम्मा उठा रही हैं लेकिन इसके बावजूद भी हर परिवार तक मदद पहुँच पाना आसान नहीं है।

रविवार को कुछ गरीब परिवारों की तरफ से राशन न होने की जानकारी लोकभारत को मिली थी। इनमे दो परिवार हरियाणा के गुरुग्राम के, एक परिवार दिल्ली के चांदनी चौक इलाके का और एक परिवार हैदराबाद का था।

लोकभारत के समूह सम्पादक की तरफ से इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दिल्ली के परिवार की मदद के लिए दिल्ली सरकार, आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री संजय झा, हैदराबाद के परिवार की मदद के लिए सांसद असदुद्दीन ओवैसी और हरियाणा के परिवार की मदद के लिए सीएमओ हरियाणा के अलावा युवक कांग्रेस को दी गई थी लेकिन मदद के लिए सबसे पहले युवक कांग्रेस ने हाथ बढ़ाया।

परिवारों की मदद के लिए किये गए ट्वीट पर दिल्ली सरकार या आप सांसद की तरफ से कोई उत्सुकता नहीं दिखाई गई। वहीँ हरियाणा सीएमओ तथा हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं मिला।

वहीँ इस मामले में युवक कांग्रेस ने गंभीरता दिखाते हुए मदद का हाथ बढ़ाया और युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने राज्य इकाइयों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए निर्देशित किया और सभी परिवारों तक राशन वितरित करवाया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital