एक ट्वीट पर युवक कांग्रेस ने पहुँचाया कई ज़रूरतमंदो को राशन
नई दिल्ली। देश में पिछले एक महीने से अधिक समय से लागू किये गए लॉकडाउन के चलते दैनिक मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाने वाले परिवारों के सामने कई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।
इन मुश्किलों में अहम मुश्किल परिवार के लिए पेटभर खाना जुटाना भी है। हालाँकि कई समाजसेवी संस्थाएं लोगों को खाना और राशन वितरण करने का जिम्मा उठा रही हैं लेकिन इसके बावजूद भी हर परिवार तक मदद पहुँच पाना आसान नहीं है।
रविवार को कुछ गरीब परिवारों की तरफ से राशन न होने की जानकारी लोकभारत को मिली थी। इनमे दो परिवार हरियाणा के गुरुग्राम के, एक परिवार दिल्ली के चांदनी चौक इलाके का और एक परिवार हैदराबाद का था।
लोकभारत के समूह सम्पादक की तरफ से इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दिल्ली के परिवार की मदद के लिए दिल्ली सरकार, आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री संजय झा, हैदराबाद के परिवार की मदद के लिए सांसद असदुद्दीन ओवैसी और हरियाणा के परिवार की मदद के लिए सीएमओ हरियाणा के अलावा युवक कांग्रेस को दी गई थी लेकिन मदद के लिए सबसे पहले युवक कांग्रेस ने हाथ बढ़ाया।
@ArvindKejriwal @SanjayAzadSln @JhaSanjay House No.3382, jungli kuan kucha pandit, delhi. There are 3 muslim families, total 13 members are looking for grocery. They don't have any money to buy it. Pls. help…Phone No. 8368397200
— Raja Zaid (@raja_zaid) May 3, 2020
परिवारों की मदद के लिए किये गए ट्वीट पर दिल्ली सरकार या आप सांसद की तरफ से कोई उत्सुकता नहीं दिखाई गई। वहीँ हरियाणा सीएमओ तथा हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं मिला।
I have given instructions to @Haryana_YC team.
We will arrange food essential supplies for them as earliest it's possible.#SOSIYC @CHOTIWALA
— Srinivas BV (@srinivasiyc) May 3, 2020
वहीँ इस मामले में युवक कांग्रेस ने गंभीरता दिखाते हुए मदद का हाथ बढ़ाया और युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने राज्य इकाइयों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए निर्देशित किया और सभी परिवारों तक राशन वितरित करवाया।