ममता बोलीं ‘ सुनिश्चित करें आपका नाम वोटर लिस्ट में हो, हम एक आदमी को नहीं निकलने देंगे’

ममता बोलीं ‘ सुनिश्चित करें आपका नाम वोटर लिस्ट में हो, हम एक आदमी को नहीं निकलने देंगे’

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनआरसी को लेकर राज्य के लोगों का आह्वान किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में है और उसमे कोई गलती नहीं है, हम एक आदमी को भी यहाँ से निकलने नहीं देंगे।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को नागरिकता कानून और एनआरसी से डरने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बस आप लोग यह सुनिश्चित कर लें कि मतदाता सूची में आपने नाम में कोई गलती नहीं हो, हम वादा करते हैं कि किसी को भी यहाँ से नहीं निकलने देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ सब एकजुट होकर मुकाबला करें। उन्होंने कहा कि यदि हम एकजुट होंगे तो हमे कोई नहीं निकाल सकता। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ताकत का इस्तेमाल कर रही है। क्या किसी कानून का विरोध करना गलत है ?

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी लोगों को डरना चाहती है लेकिन हम उनसे नहीं डरने वाले, हम एकजुट होकर नागरिकता कानून का विरोध जारी रखेंगे और सरकार को इसे वापस लेने को मजबूर कर देंगे।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नागरिकता कानून और एनपीआर का विरोध कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने असम में एनआरसी का भी विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि असम में एनआरसी में बांग्ला बोलने वाले लोगों को निशाना बनाया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital