युवा अधिवक्ता निकला कोरोना पॉजिटव, पूर्व बीएमओ के यहाँ लिया था प्राथमिक उचार
पांढुर्ना(गुड़डू कावले): शहर के संतोषी माता वार्ड निवासी युवा अधिवक्ता के कोरोना पॉजिटव होने की खबर से शहर में दहशत का माहौल है। परन्तु वकील साहब ने कोविट-19 काल मे समाज मे उतना ही अच्छा बढ़िया उदाहरण प्रस्तुत किया ।
बताया जाता है कि वकील साहब ने 15 दिन पहले पूर्व बीएमओ से कुछ दिनों तक अपना इलाज कराया था। इसके बाद भी वकील साहब के स्वास्थ में सुधार नही हुवा। सावधानी बरतें हुवे वकील साहब ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया।
इस दौरान वकील साहब ने अपना स्वाव सेंपल कोविट टेस्ट के लिये दिया था। जिनकी आज कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने वकील साहब को छिंदवाड़ा अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में रेफर किया है।
इस सबंध में बीएमओ डॉ नरेश गोनाडे ने बताया कि वकील साहब की हिस्ट्री में आये परिवार के सदस्यों मैं उनकी पत्नी, दो बच्चों की प्राथमिक जांच कर परिवार के लोगो को संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया है।