अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी, हाईकमान की लगी मुहर!
लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या सीट से चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली स्थित बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में दो दिन चली बीजेपी नेताओं की बैठक में पार्टी हाईकमान ने योगी की उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी है।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल मौजूद थे। सूत्रों ने कहा कि अब सिर्फ औपचारिक एलान होना बाकी है।
सूत्रों की माने तो मंगलवार को तीन चरणों में शामिल 170 सीटों पर चर्चा की गई, जबकि बुधवार को वीआइपी नेताओं को चुनाव लड़ाने की रणनीति पर भी मंथन हुआ।
सूत्रों ने कहा कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। केशव प्रसाद मौर्या प्रयागराज की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
सूत्रों ने कहा कि बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीट दर सीट डिस्कशन हुआ और मौजूदा बीजेपी विधायक का रिपोर्ट कार्ड भी खंगाला गया। माना जा रहा है कि बीजेपी कई सीटों पर अपने विधायकों के टिकिट काट सकती है और वहां नए चेहरों को उम्मीदवार बना सकती है।