मोंगा में राष्ट्र विरोधियों ने जिला प्रशासन बिल्डिंग पर खालिस्तान का झंडा लगाया

मोंगा में राष्ट्र विरोधियों ने जिला प्रशासन बिल्डिंग पर खालिस्तान का झंडा लगाया

नई दिल्ली। पंजाब के मोगा में खालिस्तान का झंडा फहराने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मोंगा के जिला प्रशासन कॉम्प्लेक्स की छत पर कुछ अज्ञात लोगों ने केसरिया रंग का झंडा लगा दिया। इस झंडे पर खालिस्तान लिखा हुआ है।

मोगा के पुलिस अधीक्षक बीरसिंह गिल ने बताया कि “दो लोगों ने मोगा जिला प्रशासन कॉम्प्लेक्स के छत पर केसरी रंग का झंडा जिसपर खालिस्तान लिखा था फहराया। दोनों ने जाते वक्त DC ऑफिस के बाहर जो राष्ट्रीय ध्वज था उसकी रस्सी काट दी जिससे वो नीचे गिर गया। दोनों को जल्दी पकड़ा जाएगा।”

गौरतलब है कि इससे पहले आईबी ने दिल्ली पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसी को भेजे गए अपने इनपुट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराए जाने की बात कही थी।

आईबी ने ने अलर्ट जारी कर कहा था कि खालिस्तान की मांग करने वाले एक सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस 14,15 और 16 अगस्त के बीच लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने की कोशिश कर सकते हैं।

आईबी के मुताबिक सिख फॉर जस्टिस ने लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने के लिए 1.25 लाख डॉलर देने का एलान किया है। आईबी ने अपने इनपुट में सिख फॉर जस्टिस द्वारा अपलोड किये गए उस वीडियो की तरफ भी ध्यान दिलाया है जिसमे लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने का एलान किया गया है।

जिलाधिकारी संदीप हंस ने कहा कि दो अज्ञात युवको ने केसरिया कपडे और खालिस्तान लिख कर जिला प्रशासन बिल्डिंग पर लगा दिया था। यह एक ऐसा कार्य है जो न केवल घृणित और कायरतापूर्ण है, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी है। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital