बंगाल में अमित शाह का विरोध, महिला ने बेरिकेट पर चढ़कर दिखाया काला झंडा
कोलकाता। आज चुनावी अभियान पर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिला के नामखाना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह का विरोध देखने को मिला।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा शुरू की गई परिवर्तन यात्रा को इंदिरा मैदान में झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान एक महिला ने अमित शाह को काला झंडा दिखाया। यह महिला बेरिकेट पर चढ़ गई और उसने अमित शाह की तरफ काला झंडा लहराया। इस दौरान अमित शाह वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इंदिरा मैदान में गृह मंत्री अमित शाह ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया तो उक्त महिला नारे लगाती हुई बेरिकेट पर चढ़ गई और उसने अमित शाह की तरफ काला झंडा लहराया।
हालांकि महिला द्वारा काला झंडा दिखाए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उक्त महिला को घेर लिया लेकिन गृह मंत्री अमित शाह ने उस महिला को लेकर कुछ कहने की जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं से शांत रहने और उस महिला जो जाने देने की अपील करना ही बेहतर समझा।
कुछ देर बाद ही उक्त महिला को पुलिस की मदद से बाहर निकाल लिया गया और समझा बुझाकर वहां से भेज दिया। महिला के वहां से जाने के बाद अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस महिला को यहां भेजा है।
ममता ने अमित शाह को दी ये चुनौती:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपने भतीजा अभिषेक बनर्जी से के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। दक्षिण 24 परगना के पोईलान में गुरुवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को यह चुनौती दी।
ममता बनर्जी ने कहा कि एक मंत्री गंगासागर में आया. वह दीदी-भतीजा कहता है। ममता बनर्जी ने कहा, ‘आज मैं कहती हूं कि पहले भतीजा से लड़ो, फिर दीदी से लड़ना।’ उन्होंने कहा कि अमित शाह का बेटा भी उनका (ममता का) भतीजा है। वो बीसीसीआइ का सचिव कैसे बना।