महिला सशक्तिकरण: अमेठी में महिला उत्थान के लिए बनाए गए समूह

महिला सशक्तिकरण: अमेठी में महिला उत्थान के लिए बनाए गए समूह

राम मिश्रा(अमेठी):राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम)के तहत सुल्तानपुर जिले से आयी सीआरपी (सामुदायिक रिसोर्स परसन) टीम की महिलाओं ने मुसाफिरखाना विकासखण्ड के 12 ग्राम पंचायतों में 62 नए समूह गठित किए हैं।

बता दें कि ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) भारत सरकार का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है,जिसे गरीबी उन्मूलन की थीम पर संचालित किया जा रहा है।

अमेठी जिले के मुसाफिरखाना में यह योजना विशेष रूप से इसलिए भी ज्यादा कारगर मानी जा रही है क्योंकि यहां औद्योगिक इकाइयों का अभाव है इस योजना का उद्देश्य गरीब महिलाओं के समूह गठित कर उन्हें स्वरोजगार के जरिए आत्मनिर्भर बनाने का मुख्य लक्ष्य है। जिला स्तर के अलावा समय-समय पर एनआरएलएम से जुड़ी सीआरपी टीम की महिलाओं द्वारा समूहों का गठन किया जा रहा है।

बीएमएम मुसाफिरखाना धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर जिले से आयी सीआरपी (सामुदायिक रिसोर्स परसन)टीम की महिलाओं ने मुसाफिरखाना विकासखण्ड के 12 ग्राम पंचायतों में 45 दिवस की अवधि में 62 नए समूह गठित किए हैं। जिन्हें स्वरोजगार के जरिए आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास जारी हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital