बम्हणी आदिवासी छात्रावास के क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला ने नवजात शिशु को दिया जन्म
पांढुर्ना(गुड्डू कावले)। विकासखंड के ग्रामीण अंचल के ग्राम जूनेवानी निवासी एक गर्भवती महिला ने शहर के बम्हणी वार्ड स्थित आदिवासी छात्रावास के क्वॉरेंटाइन सेंटर में शुकवार की शाम 7:45 पर स्वस्थ बच्ची नवजात शिशु को जन्म दिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम जुनेवानी निवासी मुकेश पराड़कर अनलॉक के समय बाहर से आया था और अपने घर जुनेवानी में 2 दिन रहा। जिसके बाद प्रशासन को जानकारी मिली तो प्रशासन के अधिकारियों ने मुकेश को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा। जहाँ से उसका समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने कोरोना संकमण रक्त सैंपल की जांच करने छिंदवाड़ा मेडिकल भेजा। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव होना पाया गया।
रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने ग्राम जुनेवानी में पहुच कर परिवार में मुकेश की गर्भवती पत्नी को शहर के बम्हणी आदिवासी छात्रावास के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों क्वॉरेंटाइन किया था।
मुकेश की पत्नी रोशनी को 8 महीने का गर्भ होने के चलते अचानक प्रसव का दर्द शुरू होने के बाद प्रशासन की सतर्कता से पांढुर्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ गायनोलॉजिस्ट मेडिकल स्टाफ की निगरानी में शहर के आदिवासी छात्रावास में ही रोशनी की नॉर्मल प्रसव कराया गया। जिसके बाद जच्चा बच्चा दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से छिंदवाड़ा आइसोलेट सेंटर भेजा गया।
रोशनी के प्रसव के दौरान एसडीएम मेघा शर्मा, तहसीलदार मनोज चौरसिया सहित प्रशासन की संपूर्ण टीम उपस्थित थी। रोशनी की कोरोनावायरस रिपोर्ट का प्रशासन को इंतजार है।