महिला बाल विकास विभाग का बाबू निकला कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय सील

महिला बाल विकास विभाग का बाबू निकला कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय सील

पांढुर्ना ( गुडडू कावले):मप्र की सीमा की सटे महाराष्ट्र के नरखेड में महिला बाल विकास विभाग के बाबू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसकी पुष्टि के बाद बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और महिला बाल विकास विभाग कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार मनोज चौरसिया ने महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय को सील कर दिया है।

महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी उषा पंद्रे और किशन लाल खवसे चपरासी को सामुदायिक स्वास्थ्यय केंद्र फीवर सेंटर में प्राथमिक उपचार कराया। जिसके बाद शहर के वर्तमान पते पर महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी को होम क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए।

इस प्रकार महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ चपरासी को संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया और इस मामले में प्रशासनिक अधिकारी कोरोनावायरस संक्रमित बाबू की हिस्ट्री खंगाल रही है।

बताया जाता है कि बाबू महाराष्ट्र के नरखेड से अप डाउन करते थे विगत 3 दिन पहले वह महिला बाल विकास विभाग में अपनी ड्यूटी पर थे। उनके संपर्क में आने वाले लोगों को प्रशासन के अधिकारी हिस्ट्री के मुताबिक जांच पड़ताल कर रहे हैं।

बताया जाता है कि महिला बाल विकास विभाग में 9 सेक्टर सुपरवाइजर रोजाना कार्यालय में कार्यालयीन समय अपनी उपस्थिति देती थी, जो बाबू के संपर्क में होने की बात कही जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital