फायरिंग के बाद जामिया प्रदर्शन में तेजी, अमित शाह बोले ‘करेंगे कड़ी कार्रवाही’
नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा निकाले जा रहे मार्च पर फायरिंग की घटना के बाद जामिया के छात्र सड़क पर उतर आये हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में बड़ी तादाद में छात्र मौजूद हैं।
हालातो को ध्यान में रखते हुए जामिया यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाको में बड़ी तादाद में पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है। खबर लिखे जाने तक जेएनयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी के भी छात्र जामिया पहुँच चुके हैं।
वहीँ दूसरी तरफ जामिया मिल्लिया के छात्रों पर फायरिंग की घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी।
अमित शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि आज दिल्ली में गोली चलाने की घटना हुई है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहीदी दिवस होने के कारण जामिया विश्वविद्यालय के छात्र राजघाट तक एक मार्च निकालना चाहते थे। नागरिकता संशोधन कानून की खिलाफत कर रहे इन छात्रों ने राजघाट तक सामूहिक पैदल यात्रा निकालने का ऐलान किया था।
हालांकि गोली चलने की घटना के कारण पुलिस ने छात्रों का मार्च आगे नहीं बढ़ने दिया और पुलिस ने मार्च को राजघाट की ओर जाने की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया था।
बड़े षड्यंत्र की आशंका:
जामिया छात्रों पर फायरिंग करने वाले युवक का नाम रामभक्त गोपाल शर्मा बताया जा रहा है। वह नोएडा के जेवर का रहने वाला है। उसकी उम्र 19 साल बताई जाती है।
इस पूरे प्रकरण में अहम बात यह सामने आयी है कि जिस युवक को गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसका फेसबुक प्रोफ़ाइल गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद डिलीट हो गया है। इसलिए माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र है।