व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को किया ‘Unfollow’
नई दिल्ली। अभी हाल ही में व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडलर से पीएम नरेंद्र मोदी सहित 06 लोगों को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया गया था। इनमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास तथा भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर भी शामिल हैं।
यह उन दिनों की बात है जब भारत ने कोरोना संक्रमण से जूझ रहे अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई देकर मदद की थी लेकिन अचानक व्हाइट हाउस के रुख में आये परिवर्तन के बाद व्हाइट हाउस ने पीएम नरेंद्र मोदी सहित सभी 06 लोगों को अनफॉलो कर दिया है।
गौरतलब है कि व्हाइट हाउस सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही फॉलो करता है। इसके ट्विटर हैंडलर से कुल 06 लोगों को अनफॉलो किये जाने के बाद अब फॉलोविंग में सिर्फ 13 ट्विटर हैंडलर दिख रहे हैं।
व्हाइटहाउस द्वारा अचानक पीएम नरेंद्र मोदी को अनफॉलो किये जाने के बाद अब तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस द्वारा सम्भवतः पीएम मोदी को इसलिए फॉलो किया गया होगा क्यों कि भारत की तरफ से अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा दी गई थी।
यह वही दवा है जिसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रेस कांफ्रेंस में यहाँ तक भी कह दिया था कि यदि भारत यह दवा नहीं देता तो उस पर कार्रवाही होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हॉउस द्वारा पीएम मोदी सहित सभी 06 लोगों को ट्विटर पर अनफॉलो करना अमेरिका द्वारा खुद को श्रेष्ठ दिखाने की कोशिश भी हो सकती है।
हालांकि इस समय कोरोना संक्रमण से अमेरिका में हो रही ताबड़तोड़ मौतों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर ख़ासा प्रेशर है। अमेरिका में संक्रमण के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं।