पश्चिम बंगाल में 31 अगस्त तक लॉकडाउन, सप्ताह में दो दिन रहेगा पूर्ण लॉकडाउन
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है और सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर राज्य में 31 अगस्त तक लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान हफ्ते में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि एक अगस्त को बकरीद के दिन राज्य में लॉकडाउन नहीं रहेगा। ममता ने कहा कि राज्य में दो, पांच, आठ, नौ, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
राज्य सरकार के मुताबिक जिन इलाको में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में बढ़ोत्तरी हुई है, उन इलाको को चिन्हित करके वहां विशेषज्ञों, डॉक्टरों, कानून प्रवर्तन अधिकारियों और पुलिस से बातचीत करने के बाद हमने (संक्रमण की) इस श्रृंखला को तोड़ने के लिए पूरे राज्य में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है।