पश्चिम बंगाल में भी 30 अप्रेल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, ऐसा करने वाला चौथा राज्य

पश्चिम बंगाल में भी 30 अप्रेल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, ऐसा करने वाला चौथा राज्य

कोलकाता। महाराष्ट्र के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम के साथ हुई बैठक के बाद इस बात की घोषणा की।

ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और सभी शैक्षणिक संस्थान 10 जून तक बंद रहेंगे। उन्होंने लोगों से धार्मिक परंपराएं घरों में ही करने की अपील भी की है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच एक वीडियो सम्मेलन के बाद यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा। हम सभी सहमत हैं। इस प्रकार, मैंने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है।”

पश्चिम बंगाल से पहले ओडिशा, पंजाब और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी अपने राज्यो में लॉकडाउन की अवधि बढाकर 30 अप्रेल करने के एलान कर चुके हैं। बता दे कि देश में 25 मार्च से लॉकडाउन है। यह 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था।

इससे पहले आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में ज़्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ाने को लेकर अपनी सहमति जताई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की वकालत की। केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन आगे जारी रखने की मांग की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital