पश्चिम बंगाल: ममता के इस दांव से बीजेपी परेशान

पश्चिम बंगाल: ममता के इस दांव से बीजेपी परेशान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने एक ही दांव से बीजेपी को परेशानी में डाल दिया है। पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने राज्य के पुजारियों को 1000 रुपये मासिक भत्ता देने का एलान किया है।

ममता बनर्जी के इस फैसले से बीजेपी के वो आरोप ख़ारिज हो गए हैं जिनमे वह राज्य की ममता बनर्जी सरकार को हिन्दू विरोधी होने की बात कहती रही है। ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए मीडिया से बातचीत में बताया कि वक्फ बोर्ड की ओर से इमामों एवं मोआज्जिनों को भत्ता दिया जाता है, लेकिन निर्धन सनातनी पंडितों के लिए कुछ नहीं था।

उन्होंने सनातनी पंडितो को लेकर कहा कि इनमे कई तो बेहद जरूरतमंद हैं क्यों कि उन्हें महीने में एकाध पूजा कराने का ही अवसर मिलता है। जिससे उन्हें गुजर-बसर करने में काफी कठिनाई होती है।

राज्य सचिवालय, नबान्न में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 8 हजार जरूरतमंद सनातनी पंडितों को चिह्नित किया है। उन्हें महीने में राज्य सरकार की ओर से 1000 रुपये दिये जायेंगे और अक्टूबर माह से पुजारियों को मासिक भत्ता मिलना शुरू हो जायेगा।

मुख्यमंत्री ने एक और बड़ा एलान करते हुए कहा कि जिन पंडितों के पास घर नहीं है उनके लिए बांग्ला आवास योजना के तहत घर भी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्मावलंबियों की ओर से उनके पास इस संबंध में आवेदन आया था. उनके लिए कोलाघाट में जमीन भी दी गयी है।

मंदिरो का होगा पुनरुत्थान:

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से महातीर्थ भूमि, महापूर्ण भूमि परियोजना भी शुरू की जा रही है। इसके तहत अवेहलना का शिकार हो रहे मंदिरों, तीर्थ स्थानों को चिह्नित कर उनकी मैपिंग की जायेगी। इसके बाद उनके पुनरुत्थान का कार्य किया जायेगा।

ममता बनर्जी ने मीडिया को बताया कि मैपिंग के बाद यह तय किया जायेगा कि किसके पुनरुत्थान का कार्य सरकार करेगी या फिर कौन सा पब्लिक- प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिये या फिर इलाके के लोगों को शामिल करके किया जायेगा।

बीजेपी को रास नहीं आया ममता का एलान:

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एलान से तिलमिलाई बीजेपी ने कहा कि अब चुनाव आये, तो ममता को पुरोहित और हिंदी भाषी याद आ रहे हैं। यह पूरी तरह से चुनावी झुनझुना है।

भाजपा महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जैसे- जैसे चुनाव आयेंगे, वैसे-वैसे ममता जी घोषणा करती जायेंगी। जिन लोगों और जिन समाज की पूरे कार्यकाल में उपेक्षा की, जिनका शोषण किया, उनलोगों को प्रलोभन देने की कोशिश की जायेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital