आज दिल्ली पहुंचेंगी ममता बनर्जी, वरुण गांधी से मुलाकात की अटकलें

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने चार दिवसीय दौरे पर आज दिल्ली पहुंच रही हैं। वे 25 नवंबर तक दिल्ली में ही रहेंगी। तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी अपने चार दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान कई नेताओं से मुलाकात करेंगी।
सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी त्रिपुरा मामले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकती हैं। इसके अलावा वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाक़ात कर सकती हैं।
वहीँ इस बीच ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को लेकर सभी की नज़रें बीजेपी सांसद वरुण गांधी पर टिकी हैं। वरुण गांधी के करीबी सूत्रों ने उनकी ममता बनर्जी से संभावित मुलाकात को लेकर पुष्टि की है। वहीँ सूत्रों ने यह भी कहा कि वरुण गांधी पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कुछ वरिष्ठ टीएमसी नेताओं के संपर्क में हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से बगावती तेवर दिखा रहे वरुण गांधी बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इस बात की संभावना इसलिए भी है क्यों कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के बाहर अन्य राज्यों में तृणमूल कांग्रेस को मजबूत करने के लिए करिश्माई चेहरों की तलाश में हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद तृणमूल कांग्रेस की बैठक में बंगाल से बाहर अन्य राज्यों में भी पार्टी संगठन को मजबूत करने और बड़े चेहरों को पार्टी से जोड़ने को लेकर चर्चा हो चुकी है। इसके बाद ही तृणमूल कांग्रेस ने गोवा और असम सहित कई राज्यों में तेजी से काम शुरू कर दिया है।
अगले वर्ष 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि सीएम ममता बनर्जी या तृणमूल कांग्रेस ने इस दौरे को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन जानकारों की माने तो ममता बनर्जी के 4 दिनों तक दिल्ली में डेरा डालने के कई मायने हैं।